सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Mandsaur news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता Mandsaur News Today

 मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को मिली (24  जनवरी 2023 )  महत्वपूर्ण सफलता, सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त। मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता- सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त घटना का संक्षिप्त विवरण: - दिनांक 21.01.2023 को फरियादी हितेश पिता मोहन मेघनानी निवासी दशरथ नगर मन्दसौर ने थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर रिपोर्ट किया कि वह तथा उनका परिवार उनके पारिवार में विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उदयपुर राज गये थे। वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर पर बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर 13 तोले का सोने का हार, चार सोने की अंगुठीयां दो सोने के झुमके, चांदी का सिक्का व नगदी 50,000/- रुपये कुल मश्रुका 9 लाख 20 हजार रुपये का चोरी कर लिय...

शामगढ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही -Mandsaur news today

Mandsaur today news  मंदसौर पुलिस थाना शामगढ  द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही,थाना शामगढ़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक RJ20CE8247 से जप्त किया डोडाचूरा, शामगढ पुलिस की वाहन चैकिंग के दौरान एक और सफलता, अवैध मादक पदार्थ के साथ वाहन चालक आरोपी गिरफ्तार। शामगढ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही थाना शामगढ पुलिस द्वारा पकडा गया 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा • सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक RJ20CE8247 से जप्त किया डोडाचूरा • शामगढ पुलिस की वाहन चैकिंग के दोरान एक ओर सफलता  अवैध मादक पदार्थ के साथ वाहन चालक आरोपी गिरफ्तार Mandsaur Samachar :- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे दिनांक 21.01.2023 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महे...

मंदसौर शहर शातिर बदमाश वाहन चोर के कब्जे से दो मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया Mandsaur News Hindi

मंदसौर पुलिस, थाना शहर कोतवाली ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश वाहन चोर के कब्जे से दो मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Mandsaur news hindi :श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु आदेश जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली T.I. श्री अमित सोनी के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाश का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है शातिर बदमाश से दो मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है थाना शहर कोतवाली पर आगे की पूछताछ आरोपी का P. R. प्राप्त कर जारी है दिनांक 18.12.2022 एवं दिनांक 19.12.2022 को अलग-अलग फरियादियों द्वारा अपनी अपनी मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग समय पर चोरी होने की रिपोर्ट थाना शहर कोतवाली पर लिखवाई थी जिनकी पतारसी के दौरान गठित टीम को मुख...

गरोठ पुलिस द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 140 किलोग्राम डोडाचुरा किया जप्त Today Mandsaur News hindi

मंदसौर पुलिस, थाना गरोठ द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 140 किलोग्राम डोडाचुरा किया जप्त। Mandsaur news hindi गरोठ (भानपुरा) :  श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिंह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम वधरपकड अभियान के तहत निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 25.12.22 को चालक प्रहलाद नायक नि० ग्राम बरखेडा नायक थाना शामगढ द्वारा सफेद रंग की महिन्द्र कंपनी की XUV 500 कार मे अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन मुखबिर सुचना पर ढलमु फंटा पर नाका बंदी के दौरान उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जो उक्त वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को ढलमु फंटा से आगे खेरखेडा तरफ कच्चे रास्ते पर ले जाने लगा जो पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते चालक प्रहलाद नायक करीब एक किलोमीटर दूरी पर अपनी गाड़ी का गेट खोलकर गाडी छोड़कर भ...

मधुमक्खियो के हमले से छह घायल

 मधुमक्खियो के हमले से छह घायल Mandsaur news hindi काचरिया चन्द्रावत स्थित होलीक्रास कान्वेट स्कूल में प्रात: 11 बजे करीब किसी शरारती ने मधुमक्खी के छत्तो पर पत्थर फेंक दिया, इससे मधुमक्खियां उड़ गई। दसवीं के 4 छात्रों को मधुमक्खियों ने डंक मारे, मौके पहुंचे शिक्षक विजयसिंह राठौड व शिक्षिका कीर्ति को भी मधुमक्खी ने डंक मार दिए। सभी घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को क्रिसमस सेलीब्रेशन होने से 10 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी, अन्यथा कई बच्चे चपेट में आ जाते। स्कूल प्रबंधन के अनुसार दो बार मधुमक्खी के छत्तो को हटाया जा चुका है, लेकिन फिर बैठ जाता है

मंदसौर :लुधियाना पंजाब में मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग के मंच पर खेलेंगे मन्दसौर के नवीन ग्वाला

  मंदसौर :देवास में फिर मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में बेस्ट मस्कुलर मेंन का खिताब जीता मंदसौर. 14 वी मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा 23 से 25 दिसम्बर 2022 तक पंजाब के लुधियाना में खेली जावेगी । दशपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के सचिव शैलेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार बॉडीबिल्डर मन्दसौर के नवीन ग्वाला का चयन किया गया है जो लुधियाना पंजाब में मन्दसौर का नाम गौरवान्वित करेंगे। एमपी में लगातार टाइटल ट्राफियों पर मन्दसौर का कब्जा - मन्दसौर के निकट गरोठ के नवीन ग्वाला ने हाल ही में 18 दिसम्बर 2022 को देवास में हुए मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन शिप में भाग लेकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर । मध्यप्रदेश की बेस्ट मस्कुलर मेन श्री मन्त ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ओर नगद 10 हजार की राशि और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वही खेल स्पर्धा का अनूठा संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने किया । लुधियाना पंजाब में मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में शामिल होने और देवास में हुए मिस्टर एमपी बॉडीबिल्ड...

मंदसौर :जीजा साले कर रहे थे तस्करी, दोनों गिरफ्तार

मंदसौर :निवासी बजार जिला जिला बाड़मेर राजस्थान और जेठाराम पित्त गुणेशाराम जाट (29) निवासी जाटो की बस्ती जिला बाड़मेर राजस्थान को हिरासत लेकर कंटेनर की तलाशी की गई। तलाशी पंजाब से गुजरात ले जाना थी शराब पिपलियामंडी. 20 दिसम्बर 2022 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे से एक कंटेनर से एक करोड़ से अधिक की 962 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साले है। मामले का खुलासा एसपी अनुराग सुनिया ने किया है। एसपी सुजानिया ने बताया कि पिपलियमण्डी थाना पुलिस को मुखबीर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। जिस पर टीआई नरेंद्र यादव और एसआई राकेश चौधरी की टीम ने महू नीमच फोर लेन हाईवे पर नाकाबंदी कर एक कंटेनर क्रमांक 022635 को रोककर कटनर चालक हिराराम पिता चियाराम चौधरी (30) के दौरान कंटेनर में रखी 1962 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जो 8 हजार 623 लीटर है। इसमें अलग अलग कांड को विदेशी शराब शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों अवैध शराब को पंजाब लुधियाना से लेकर आए थे और गुजरात ले जा रहे थे। दोनों आ...

मंदसौर :सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध

मंदसौर :श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र को झारखंड एवं केंद्र सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में अखिल भारतीय जैन समाज ने जैन बंधुओं से अपील की है कि पूरे देश में 21 दिसंबर बुधवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। देशव्यापी बंद का समर्थन सकल जैन समाज मंदसौर ने भी किया है। सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग, संयोजक सुरेंद्र लोढा, महामंत्री गोपी अग्रवाल, दिलीप रांका, विनोद मेहता कोषाध्यक्ष प्रो. अशोक अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ट के पदाधिकारियों ने अपील की है कि सभी व्यापारी दोपहर 2 बजे तक अपना व्यापार व्यवसाय एवं कृषि उपज मंडी में कारोबारपूर्ण रूप से बंद रखें। सकल जैन समाज द्वारा 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे दिगंबर जैन मंदिर तार बंगला बीपीएल चौराहा से मौन रैली निकाली जाएगी जो आजाद चौक श्री सम्मेद शिखर जा पहुंचेगी तो आप सभी जैन बंधुओं से अनुरोध है कि धर्म क्षेत्र की रक्षा हेतु जैन समाज पूर्ण रूप से प्रतिष्ठान बंद रखकर मौन रैली में अधिक से अधिक सपरिवार भाग लेकर अपना विरोध प्रकट करें। कांग्रेस ने दिया जैन समाज को समर्थन जैन समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन को जिला कांग्रेस कमे...