सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता Mandsaur News Today

 मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को मिली (24  जनवरी 2023 )

Mandsaur

 महत्वपूर्ण सफलता, सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त।

  • मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता-

सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 21.01.2023 को फरियादी हितेश पिता मोहन मेघनानी निवासी दशरथ नगर मन्दसौर ने थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर रिपोर्ट किया कि वह तथा उनका परिवार उनके पारिवार में विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उदयपुर राज गये थे। वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर पर बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर 13 तोले का सोने का हार, चार सोने की अंगुठीयां दो सोने के झुमके, चांदी का सिक्का व नगदी 50,000/- रुपये कुल मश्रुका 9 लाख 20 हजार रुपये का चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली पर अप.क्र. 51/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में मामला नकबजनी का होकर गंभीर प्रवृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानीया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सतनामसिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर आरोपीयों की धरपकड हेतु थाना शहर कोतवाली मन्दसौर को आदेशित किया गया। उपरोक्त आदेश के पालन में इंचार्ज थाना प्रभारी श्री वरसिंह कटारा द्वारा तत्काल थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम गठीत कर घटना में आये तकनीकी तथ्यो व व्यवसायिक कार्य दक्षता के आधार पर बारिकी से सम्पूर्ण प्रकरण का अध्ययन किया गया जिसमें पाया गया कि फरियादी ने अपने घर पर प्रायवेट सिक्युरिटी एजेंसी से किशन पिता मांगीलाल बलई निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ राज को प्रायवेट सिक्युरीटी गार्ड के रूप में काम पर रख रखा था। जब फरियादी द्वारा किशन बलई से घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो उसने किसी प्रकार की कोई जानकारी नही होना बताया तथा अगले दिन अपने गांव चला गया था। परन्तु थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा घटना में आये तकनीकी तथ्यों के आधार पर कड़ी से कडी जोडते हुए फरियादी के यहाँ काम करने वाले प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड किशन बलई को अभिरक्षा मे लेकर सख्ती से पुछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि फरियादी व उसके परिवार के बाहर जाने पर उनकी अनुपस्थिति में प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड द्वारा बड़े ही शातिराना तरिके से नकबजनी को अंजाम देकर गहने व नगदी को चुराया गया और घर को पुर्व व्यवस्थित कर दिया गया जिससे किसी को उस पर शक न हो। लेकिन पुलिस द्वारा की गयी सख्त पुछताछ पर आरोपी घटना को छुपा नहीं पाया और जुर्म स्वीकार किया। इस प्रकार पुलिस द्वारा व्यवसायिक कार्यदक्षता का परिचय देते हुए सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी किशन पिता मांगीलाल बलई उम्र 38 वर्ष निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ राज को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गया सम्पूर्ण मश्रुका कुल कीमती 9 लाख 20 हजार रुपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपीगणो के संबंध में सघन पूछताछ जारी है।

नाम गिरतार आरोपी- किशन पिता मांगीलाल बलई उम्र 38 वर्ष निवासी तोपाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान (सिक्युरीटी गार्ड) जप्त मश्रुका-

1. एक 13 तोले का सोने का रानी हार कीमती 7 लाख रुपये.

2. सोने की अंगुठीयां चार कीमती 01 लाख रुपये

3. सोने के झुमके 02 कीमती 50 हजार रुपये

4. चांदी का सिक्का 01 कीमती 20 हजार रुपये

5. नगदी 50,000/- रुपये

  • सोने व चांदी के आभूषण व नगदी कुल कीमती 09 लाख 20 हजार रुपये

सराहनीय योगदानः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना शहर कोतवाली मंदसौर के इंचार्ज थाना प्रभारी उनि वरसिंह कटारा व उनि जितेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर 158 विनोद नामदेव कार्य प्रआर 121 अर्जुन सिह काप्रआर. 402 कमलेश भदौरिया आर 344 नवाज, आर.236 भानुप्रताप सिह आर 19 जितेन्द्र टांक का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में जब भी अपने लिए कोई नियम बनाएं तो उसका पालन जरूर करें

  महाभारत का किस्सा है। एक ब्राह्मण बहुत रो रहा था, क्योंकि उसकी गायों को एक चोर भगाकर ले जा रहा था। ब्राह्मण रोते हुए अर्जुन के ब्राहमण ने अर्जुन से कहा, चोर भागे चले जा रहे हैं, आप राजा है, मेरी रक्षा कीजिए। अर्जुन ने सोचा कि मैं शस्त्रों के बिना चोरों के पीछे जा नहीं सकता। मेरे शस्त्र वहां रखे हैं, जहां एकांत में मेरे बड़े भाई और द्रौपदी के साथ बैठे हैं। द्रौपदी अपने पांचों पत्तियों के साथ एक अनुशासन के साथ जीवन जी रही थीं। एक नियम ये था कि जब वह किसी एक पति के साथ बैठी है। तो उस समय कोई दूसरा पति कमरे में प्रवेश नहीं करता था। अर्जुन के सामने शस्त्रों की समस्या थी और दूसरी और चोर गायों को चुराकर ले जा रहे थे अर्जुन ने सोचा कि इस ब्राह्मण के आंसू पोंछना मेरा कर्तव्य है। अब परिणाम जो भी हो, मुझे इस ब्राहमण की रक्षा करनी चाहिए। ऐसा सोचकर अर्जुन युधिष्ठिर और द्रौपदी के कमरे में चले गए, नियम तोड़ा, शस्त्र उठाया और ब्राह्मण की गायों को चोरों से छुड़वाया। अर्जुन लौटकर आए और युधिष्ठिर द्रौपदी से बोले, मैंने नियम तोड़ा है, इसलिए अब मैं 12 वर्षों के लिए वन में जाऊंगा। पांचों पांडवों ने ये...

कोरोना के डर से शेयर बाजार में भारी गिरावट

 कोरोना के डर से शेयर बाजार में भारी गिरावट मुम्बई। कोरोना के डर के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के 5वें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। बाजार में लगातार चौथे दिन यह  गिरावट आई है। सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 320 अंक गिरकर 17,806  के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के 30. में से 29 शेयरों में गिरावट रही। अडाणी पोर्टस, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी के 47 शेयरों में गिरावट रही। वहीं सिर्फ तीन शेयर्स सिप्ला, डिविस लैब और टाइटन में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार में गिरावट से शेयर धारको को भारी नुकसान हुआ है।