दिसम्बर माह अंतिम चरण में फिर भी ठंड का प्रभाव Weather report : शीत ऋतु में भी ऐसा महसुस हो रहा है कि ग्रीष्मकाल चल रहा हो। इसके साथ ही तापमान में भी बढोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को दिन व रात के तापमान में और बढोत्तरी हो गई दिन में तो गर्मी का अहसास रहा। हालांकि मौसम विभाग बार-बार दोहरा रहा है कि 28 दिसम्बर के बाद मौसम में परिवर्तन आ जाएगा। दिसम्बर माह का अंतिम चरण शुरु हो गया है। लेकिन ठंड का प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। इससे हालात यह बन रहे है कि दोपहर में तो गर्मी भरा वातावरण बन रहा है। तापमान में भी लगातार घट बढ बनी हुई है। शुक्रवार को दिन के तापमान में और बढोत्तरी हो गई। दिन का तापमान 26.8 डिसे रिकार्ड किया या। न्युनतम तापमान भी उछलकर 10 डसे पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले अधिकतम तापमान 26 डिसे के करीब जबकि रात का तापमान 9.2 डिसे, इस दौरान सवेरे - शाम अवश्य ठंड ही। शुक्रवार को सवेरे हल्की धुंध भी नजर आई। लेकिन बाद में तेज धुप धुंध गई। इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि 28 दिसम्बर के बाद मौसम परितर्वन आएगा। दरअसल पहाडी को में बर्फबारी शुरु हुई है। शीतलहर चलने की...
मंदसौर हिन्दी न्युज (Mandsaur today news ) पर आपको मध्यप्रदेश के सभी जिलों के गाँव और शहर की खबरें पढ़ने को मिलेगी हमारे मुख्य जिलें ,मंदसौर ,नीमच ,जावरा ,रतलाम और उज्जैन, इन्दौर रहेगा . On Mandsaur Hindi News,mandsaur today news you will get to read village and city news of all the districts of Madhya Pradesh, our main districts, Mandsaur, Neemuch, Javra, Ratlam and Ujjain will be Indore.