गरोठ पुलिस द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 140 किलोग्राम डोडाचुरा किया जप्त Today Mandsaur News hindi
मंदसौर पुलिस, थाना गरोठ द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 140 किलोग्राम डोडाचुरा किया जप्त। Mandsaur news hindi
गरोठ (भानपुरा) : श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिंह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम वधरपकड अभियान के तहत निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को
मिली सफलता।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 25.12.22 को चालक प्रहलाद नायक नि० ग्राम बरखेडा नायक थाना शामगढ द्वारा सफेद रंग की महिन्द्र कंपनी की XUV 500 कार मे अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन मुखबिर सुचना पर ढलमु फंटा पर नाका बंदी के दौरान उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जो उक्त वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को ढलमु फंटा से आगे खेरखेडा तरफ कच्चे रास्ते पर ले जाने लगा जो पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते चालक प्रहलाद नायक करीब एक
किलोमीटर दूरी पर अपनी गाड़ी का गेट खोलकर गाडी छोड़कर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये गये परंतु आरोपी प्रहलाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। ततपश्चात उक्त वाहन की तलाशी के दोरान 07 बोरो मे कुल 140 किलो डोडाचुरा पाया गया जिसे समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया। साथ ही वाहन के अंदर से कुल 06 विवाह निमंत्रण पत्रिका जिसमे विजय
चोहान मण्डल अध्यक्ष मेलखेडा के नाम लेख होना पायी गयी जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है। बाद थाना गरोठ पर फरार आरोपी प्रहलाद के विरूद्ध अपराध क्र 559/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी प्रहलाद की तलाश एवं उसके साथीयो की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान जारी है।
फरार आरोपी:- 1. प्रहलाद नायक निवासी ग्राम बरखेडा नायक थाना शामगढ जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 140 किलोग्राम कीमती रु 280000/- मय सफेद रंग की महिन्द्र कंपनी की
XUV 500 कार क्रमांक आर. जे. 35 यु.ए. 0890 कीमती 1400000 रुपये सराहनीय कार्य:
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि0 भारत कटारा, का० प्रआर 47 चत्तरसिंह, आर.599 अनिल यादव, आर 762 इरफान खान व आर. 862 रिंकु आर0 810 पंकेश कुमावत, आर0 737 रवि नेका व आर
चालक 283 सुल्तान मोहम्मद का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें