सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता Mandsaur News Today

 मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को मिली (24  जनवरी 2023 )  महत्वपूर्ण सफलता, सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त। मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता- सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त घटना का संक्षिप्त विवरण: - दिनांक 21.01.2023 को फरियादी हितेश पिता मोहन मेघनानी निवासी दशरथ नगर मन्दसौर ने थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर रिपोर्ट किया कि वह तथा उनका परिवार उनके पारिवार में विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उदयपुर राज गये थे। वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर पर बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर 13 तोले का सोने का हार, चार सोने की अंगुठीयां दो सोने के झुमके, चांदी का सिक्का व नगदी 50,000/- रुपये कुल मश्रुका 9 लाख 20 हजार रुपये का चोरी कर लिय...

शामगढ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही -Mandsaur news today

Mandsaur today news  मंदसौर पुलिस थाना शामगढ  द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही,थाना शामगढ़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक RJ20CE8247 से जप्त किया डोडाचूरा, शामगढ पुलिस की वाहन चैकिंग के दौरान एक और सफलता, अवैध मादक पदार्थ के साथ वाहन चालक आरोपी गिरफ्तार। शामगढ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्कर पर की गई कार्यवाही थाना शामगढ पुलिस द्वारा पकडा गया 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा • सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार क्रमांक RJ20CE8247 से जप्त किया डोडाचूरा • शामगढ पुलिस की वाहन चैकिंग के दोरान एक ओर सफलता  अवैध मादक पदार्थ के साथ वाहन चालक आरोपी गिरफ्तार Mandsaur Samachar :- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे दिनांक 21.01.2023 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महे...