मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को मिली (24 जनवरी 2023 ) महत्वपूर्ण सफलता, सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त। मंदसौर पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता- सनसनी खेज नकबजनी का मन्दसौर पुलिस ने किया 24 घन्टे में खुलासा, घर में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला ही निकला शातिर चोर, आरोपी सिक्युरीटी गार्ड के कब्जे से चोरी गए 9 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण व नगदी जप्त घटना का संक्षिप्त विवरण: - दिनांक 21.01.2023 को फरियादी हितेश पिता मोहन मेघनानी निवासी दशरथ नगर मन्दसौर ने थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर रिपोर्ट किया कि वह तथा उनका परिवार उनके पारिवार में विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उदयपुर राज गये थे। वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर पर बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर 13 तोले का सोने का हार, चार सोने की अंगुठीयां दो सोने के झुमके, चांदी का सिक्का व नगदी 50,000/- रुपये कुल मश्रुका 9 लाख 20 हजार रुपये का चोरी कर लिय...
मंदसौर हिन्दी न्युज (Mandsaur today news ) पर आपको मध्यप्रदेश के सभी जिलों के गाँव और शहर की खबरें पढ़ने को मिलेगी हमारे मुख्य जिलें ,मंदसौर ,नीमच ,जावरा ,रतलाम और उज्जैन, इन्दौर रहेगा . On Mandsaur Hindi News,mandsaur today news you will get to read village and city news of all the districts of Madhya Pradesh, our main districts, Mandsaur, Neemuch, Javra, Ratlam and Ujjain will be Indore.